।। जय गुरूदेव ।।
किस ग्रह से कौन-सी बीमारी::::—
मनुष्य के मन, मस्तिष्क और शरीर पर मौसम, ग्रह और नक्षत्रों का प्रभाव लगातार रहता है। कुछ लोग इन प्रभाव से बच जाते हैं कुछ इनकी चपेट में आ जाते हैं। बचने वाले लोगों की सुदृढ़ मानसिक स्थिति और प्रतिरोधक क्षमता का योगदान रहता है। लाल किताब अनुसार हम जानते हैं कि किस ग्रह से कौन-सा रोग उत्पन्न होता है। कुंडली का खाना नं. छह और आठ का विश्लेषण करने के साथ की ग्रहों की स्थिति और मिलान अनुसार ही रोग की स्थिति और निवारण को तय किया जाता है।
प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में यह स्थितियाँ अलग-अलग होती है। यहाँ प्रस्तुत है सामान्य जानकारी।
ग्रहों से उत्पन्न बीमारी :-
1. बृहस्पति : पेट की गैस और फेफड़े
की बीमारियाँ।
की बीमारियाँ।
2. सूर्य : मुँह में बार-बार थूक इकट्ठा होना, झाग निकलना, धड़कन
का अनियंत्रित होना, शारीरिक कमजोरी और
रक्त चाप।
का अनियंत्रित होना, शारीरिक कमजोरी और
रक्त चाप।
3. चंद्र : दिल और आँख की कमजोरी।
4. शुक्र : त्वचा, दाद, खुजली का रोग।
5. मंगल : रक्त और पेट संबंधी
बीमारी, नासूर, जिगर, पित्त आमाशय, भगंदर
और फोड़े होना।
बीमारी, नासूर, जिगर, पित्त आमाशय, भगंदर
और फोड़े होना।
6. बुध : चेचक, नाड़ियों की कमजोरी,
जीभ और दाँत का रोग।
जीभ और दाँत का रोग।
7. शनि : नेत्र रोग और खाँसी की
बीमारी।
बीमारी।
Nice post !! Great idea, people have faced astro problem many times in life. They can get good result by help of astrologer..For more information please visit our website:- Best Indian Astrologer in Melbourne
ReplyDeleteHe have gained knowledge of ancient vedic astrology knowledge from his father and he has a strong knowledge in astrology through which he can help individuals in solving their problems his easy & simple remedies to follow and mind-blowing result is the reason he is called as Best Indian Astrologer by his clients in USA & Canada.
ReplyDeleteTop Astrologer in USA