कर्क राशी

। जय गुरूदेव ।।
कर्क राशी
कर्क राशी का स्वामी चन्द्रमा है । कर्क राशी, चर राशी, सम राशी, सौम्य राशी, स्त्री राशी, पृष्ठोदय राशी, जलीय राशी, वर्ण ब्राह्मण, स्थान जलीय खेत, दिशा उत्तर, रात्री बली राशी, रंग गेहुॅआ लाल, शुभ राशी, कफ प्रकृति राशी, दिल, छाती, फेफडे पेट का उपरी हिस्सा, चिन्ह केकडा है।
------------------------------------------------------------------
कर्क राशी 
के जातक का शरीर भारी होता है। पंजे बहुत बडे होते है। शरीर का उपरी भाग बहुत बडा होता है। चेहरा चैडा तथा मुख बडा होता है। उनके दांत सफेद रंग के होते है। ये नाटे से मध्यम कद काठी के होते है। रंग साफ होता है। जातक को बहुत जल्दी गुस्सा आता है पर बहुत जल्दी शांत भी हो जाते है। जल तत्व होने के कारण वे परिस्थितियों से बहुत शीघ्र समझौता कर लेते है और खुद को उनके अनुरूप बदल देते है।
------------------------------------------------------------------------
कर्क राशी मे जातक बहुत भावुक होते है। समाज में ये सम्मान और धन प्राप्त करने से सफल रहते है। 
/////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
इस लग्न के जातको पर स्त्री के गुण अधिक होते है अर्थात दयालुता, सहन शीलता, नम्रता तथा आराम के शौकिन होते है। कर्क लग्न के जातकों की स्मरण शक्ति बहुत अच्छी होती हैं।
****************************************************************************
कर्क लग्न के जातकों के विचार बहुत जल्दी बदल जाते है। इस लग्न के जातक अपने जीवन में पहले नहीं, बाद में ज्यादा उन्नती करते है। इन्हे विरासत में धन प्राप्त होता है। इस लग्न के जातक घूमने फिरने के शौकीन होते है। इस लग्न में सप्तमेष शनी होते है इसलिए इनकी वैवाहिक जीवन ज्यादा अच्छा नहीं होता है। 

यदि सप्तम भाव में शुभ प्रभाव हो और सप्तमेश पर शुभ प्रभाव हो तो वैवाहिक जीवन ठीक चलता है। इनमें कलात्मक योग्यता भी होती है। ये लोग कंजूस भी होते है। निर्णय लेने में यह काफी समय लगाते है। तरल पदार्थ का व्यापार, सरकारी नौकरी, समुन्द्र से संबधित आदि कार्य कर सकते है। इन जातकों को माता के प्रति स्नेह अधिक होता है जातक में उतावलापन अधिक होता है। धैर्य की कमी होती है। जातक शांति प्रिय होता है। जातक का गला खराब रह सकता है।
Acharya Dr. Narhari Prasad _ 7297875207

क्रमशः...............सिंह लग्न....
    Blogger Comment
    Facebook Comment