Sun effect
जय गुरुदेव।
ग्रहों के कार्य आज हम जानेंगे 9 ग्रहों के राजा सूर्य ☀ के विषय मे। (ज्योतिष के परिपेक्ष मे)
सूर्य - सरकारी व प्रशासनिक कार्यों से जुड़ा हुआ ग्रह माना जाता है,
सूर्य हमें बताता है कि जातक को सरकारी नौकरी लगेगी या नहीं या सरकार में उच्च अधिकारी बनेगा या नहीं।
इसका सांसारिक भाषा में यह भी कह सकते कि जब सूर्य उदय होता है उसी समय सारे कार्यालय खुल जाते हैं और सूर्यास्त के समय बंद हो जाते हैं। कुंडली में सूर्य बलवान होता है वह या तो उच्च अधिकारी बनता है या सरकारी कार्यों से लाभ प्राप्त होता है।
सरकार से जुड़े कार्यों से अधिक सफलता मिलती है जैसे सरकार को माल सप्लाई करना सरकार की नौकरी करना सरकार में उच्च पद पर रहना अथवा राजनीतिज्ञ बनना, नेता बनकर सेवा करना।
सूर्य पिता का भी कारक है और बॉस भी है है अर्थात सूर्य जिसका कमजोर होगा उसका पिता से अनबन होना तथा बॉस से अनबन होने के कारण बार-बार नौकरी बदलने के योग बनते हैं ।
सूर्य शरीर के अंगों में चेहरे में चेहरे का और भाल का कारक होने के कारण बलवती सूर्य वाला जातक तेजस्वी उसका भाल अर्थात ललाट सूर्य के समान चमकने वाला और चेहरे पर एक आत्मविश्वास का भाव उभर कर आता है।
जिसका सूर्य कमजोर होता है वह जातक मुरझाया हुआ आत्मविश्वास में कमी तथा बुझा-बुझा सा रहने वाला होता है होता है वाला होता है होता है ।
सूर्य प्रधान व्यक्ति दिवाबली होता है और दिन में कार्य करने वाला तथा दिन के समय में अधिक सक्रिय रहने वाला होता है। रात्रि काल में सक्रियता उसकी कम मानी जाती है जाती है सूर्य जीवन का प्रकाश है उल्लास है आत्मा है आत्म शक्ति है विश्वास है आत्म बल है है है विश्वास है आत्म बल है है इसलिए सूर्य के कमजोर होने से जातक के आत्मविश्वास में कमी और नीच अथवा शत्रु राशि में होने से तथा राहु या केतु से सूर्य पीड़ित होने पर जातक को डर लगना भयभीत होना आत्मा का मलीन होना ।
कमजोर सूर्य का रामबाण उपाय
सूर्य के कमजोर अवस्था में हर व्यक्ति को चाहिए कि वह सूर्य के मंत्रों सूर्य के मंत्रों का जाप करें सूर्योदय से पूर्व स्नान से निवृत्त होकर तांबे के कलश में जल लेकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण करने से तथा सूर्य नमस्कार योग सहित करने से सूर्य बलवान होकर शुभ फल प्रदान करता है।
आचार्य नरहरि प्रसाद
जय गुरुदेव।
ग्रहों के कार्य आज हम जानेंगे 9 ग्रहों के राजा सूर्य ☀ के विषय मे। (ज्योतिष के परिपेक्ष मे)
sun images, sun & astrology |
सूर्य - सरकारी व प्रशासनिक कार्यों से जुड़ा हुआ ग्रह माना जाता है,
सूर्य हमें बताता है कि जातक को सरकारी नौकरी लगेगी या नहीं या सरकार में उच्च अधिकारी बनेगा या नहीं।
इसका सांसारिक भाषा में यह भी कह सकते कि जब सूर्य उदय होता है उसी समय सारे कार्यालय खुल जाते हैं और सूर्यास्त के समय बंद हो जाते हैं। कुंडली में सूर्य बलवान होता है वह या तो उच्च अधिकारी बनता है या सरकारी कार्यों से लाभ प्राप्त होता है।
सरकार से जुड़े कार्यों से अधिक सफलता मिलती है जैसे सरकार को माल सप्लाई करना सरकार की नौकरी करना सरकार में उच्च पद पर रहना अथवा राजनीतिज्ञ बनना, नेता बनकर सेवा करना।
सूर्य पिता का भी कारक है और बॉस भी है है अर्थात सूर्य जिसका कमजोर होगा उसका पिता से अनबन होना तथा बॉस से अनबन होने के कारण बार-बार नौकरी बदलने के योग बनते हैं ।
सूर्य शरीर के अंगों में चेहरे में चेहरे का और भाल का कारक होने के कारण बलवती सूर्य वाला जातक तेजस्वी उसका भाल अर्थात ललाट सूर्य के समान चमकने वाला और चेहरे पर एक आत्मविश्वास का भाव उभर कर आता है।
जिसका सूर्य कमजोर होता है वह जातक मुरझाया हुआ आत्मविश्वास में कमी तथा बुझा-बुझा सा रहने वाला होता है होता है वाला होता है होता है ।
सूर्य प्रधान व्यक्ति दिवाबली होता है और दिन में कार्य करने वाला तथा दिन के समय में अधिक सक्रिय रहने वाला होता है। रात्रि काल में सक्रियता उसकी कम मानी जाती है जाती है सूर्य जीवन का प्रकाश है उल्लास है आत्मा है आत्म शक्ति है विश्वास है आत्म बल है है है विश्वास है आत्म बल है है इसलिए सूर्य के कमजोर होने से जातक के आत्मविश्वास में कमी और नीच अथवा शत्रु राशि में होने से तथा राहु या केतु से सूर्य पीड़ित होने पर जातक को डर लगना भयभीत होना आत्मा का मलीन होना ।
कमजोर सूर्य का रामबाण उपाय
सूर्य के कमजोर अवस्था में हर व्यक्ति को चाहिए कि वह सूर्य के मंत्रों सूर्य के मंत्रों का जाप करें सूर्योदय से पूर्व स्नान से निवृत्त होकर तांबे के कलश में जल लेकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण करने से तथा सूर्य नमस्कार योग सहित करने से सूर्य बलवान होकर शुभ फल प्रदान करता है।
आचार्य नरहरि प्रसाद
Very nice information about astrology in daily life. Keep up the good work and visit the Best Astrologer in Mumbai.
ReplyDelete