।।जय गुरूदेव।।
मिथुन राशी
मिथुन राशी का स्वामी बुध होता है मिथुन राशी वायु तत्व, द्विस्वभाव, विषम, क्रूर, शीर्षोदय राशी है। पुरूष राशी, द्विपाद राशी, वर्ण शूद्र राशी है। स्थान सोने का कमरा, दिशा-पश्चिम, रात्रिबली राशी, पाप राशी, रंग तोतियाॅ हरा, वायु प्रकृति है। राशी, भुजाएॅ, छाती के उपर का हिस्सा, कन्धे मिश्रित प्रकृति राशी है। चिन्ह स्त्री पुरूष का जोडा है।
----------------------------------------------------------------------------
मिथुन राशी वाले कद काठी मे लम्बे तथा सीधे शरीर के स्वामी होगंे।
यह शरीर से दुर्बल होते है। इनके हाथ लम्बे, टांगे पतली होती है। रंग गेहुॅआ होता है। ये बहुत तेज तर्रार उधमी होते है। इनकी नाक लम्बी हो सकती है। जातक की काली आंखे और बाल घंुघराले होंगे। इसकी गर्दन मोटी होगी। वह तेज तेज चलता होगा और स्पष्ट शब्दों में बोलता होगा।
==============================================
शोध कार्य, सम्पादक, पत्रकार, परिवहन, वाणिज्य, गणित, अध्यापक, प्रवक्ता, व्यापारी, दलाल आदि कार्य कर सकते है। इस लग्न के जातक अच्छे पति या पत्नी होते है परन्तु अपने जीवन साथी के अनुसार रहना इन्हे पसन्द नहीं। जातक की स्मरण शक्ति बहुत तेज होती है। धर्म में पूरा विश्वास रखते है लेकिन भाग्यवादी भी अधिक होते है। कर्म को पूजा समझते है तथा कर्म के बाद भाग्य से सुख समृद्धि व भौतिक सुखों को चाह रखते है। इस लग्न के जातक मित्र जल्दी बना लेते है।
क्रमशः............ कर्क राशी
Good post !! Astrology and life are connected to each other. Astrology is the best way to solve future problems
ReplyDeleteBlack magic Removal in Sydney is the use of some evil actions. It makes a person to suffer from mentally and physically. It can be accurately cleaned by our great experienced astrologer Vivek . He has great knowledge about black magic which pretends the people and makes them afraid of doing any of their works and day today activities.
Fate is written from the faction of God, they say. However, there is a technique to change the bad that may have sunrise upon you? Or modify how such a thing is changing? Yes, there is! With the services of our Famous Indian Astrologer in Toronto, Canada Pandit Rudra ji,you can find the right assistance easily.
ReplyDeleteFamous Indian Astrologer in Toronto